बीएसएनएल में ठेकेदारी पर काम करने वाले युवक की सड़क हादसे में मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला मैदान के पास ट्रक की चपेट में आने से अभिषेक की दर्दनाक मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा है। मृतक के भाई आदित्य ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लज्जापुरी निवासी अभिषेक बीएसएनल में ठेकेदारी पर काम करता था जो कि अपने साथी अभिषेक के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। जैसे ही वह रामलीला मैदान के बाहर पहुंचा तभी एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान दोनों अभिषेक घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से ठेकेदारी पर काम करने वाले अभिषेक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा है। मृतक के भाई आदित्य ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस छानबीन कर रही है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606