बैंक से रुपए निकाल घर लौट रहे दंपति से बाइक सवार ने 45 हजार छीने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को बैंक से रुपए निकालने गए दंपति के साथ लूट का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने पर सीओ तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाला जिसके बाद मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी। परिवार में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार गांव सिमरौली निवासी ओम प्रकाश अपनी पत्नी फूलवती के साथ बाबूगढ़ में स्थित बैंक आफ इंडिया पहुंचे और उन्होंने 45000 रुपए निकाले। जब वह सड़क पार कर वापस सिमरौली की ओर लौट रहे थे तो बाबूगढ़ में स्थित बिजली घर के पास पहुंचने पर बाइक सवार व्यक्ति ने उनके साथ धक्का मुक्ति की और 45,000 रुपए लूट कर फरार हो गया।
मामले की जानकारी मिलने पर पीड़ित के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा, निरीक्षक संजय कुमार आदि मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700