ब्रेनवेव्स क्रिकेट अकादमी ने क्रिकेट मैच में सीरीज अपने नाम की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड स्थित ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर चल रही तीन मैचों की सीरीज में ब्रेनवेव्स क्रिकेट अकादमी ने दर्शना क्रिकेट अकादमी (पिलखुवा) को 2-1 से हराया। टॉस जीतकर दर्शना क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया जिसमें टीम 35 ओवर में 150 रन बना सकी जिसमें सबसे ज्यादा 70 रन दर्शना की तरफ से देव गर्ग ने बनाए।
लक्ष्य का पीछा करनी उतरी ब्रेनवेव्स क्रिकेट अकादमी की टीम मात्र 16 ओवर में 151 रन बनाकर जीत अपने नाम की। ब्रेनवेव्स क्रिकेट अकादमी की तरफ से प्रियांशु कुमार ने 31 गेंद में 70 रन और अनमोल बैसला ने 14 गेंद में 28 रन बनाए और ब्रेनवेव्स क्रिकेट अकादमी को जीत दिलाई। ब्रेनवेव्स क्रिकेट अकादमी की जीत में मानव वर्मा ने तीन, प्रशांत कोरी ने दो विकेट अपने नाम किए।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पीयूष कटारिया रहे जिन्होंने 3 मैच में 198 रन और 3 विकेट लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, 3 मैच में 10 विकेट लेने वाले मानव वर्मा रहे। ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर वैभव गोयल द्वारा सभी बच्चों को सम्मनित किया गया और उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर कोच गौरव सागर और अन्य लोग उपस्थित रहे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606