भाई ने बेटों के साथ किया सगे भाई पर हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर बहलोलपुर में एक व्यक्ति पर रोड से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में इस दौरान पीड़ित घायल हो गया। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने व्यक्ति के भाई और दो भतीजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला जमीन के बंटवारे से जुड़ा है।
गांव रसूलपुर बहलोलपुर के रहने वाले रामलाल ने बताया कि उसका भाई प्रेम सिंह से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है। गुरुवार को उसका भाई प्रेम सिंह अपने पुत्र कुलदीप व धर्मेंद्र के साथ उसके घर पहुंचा। आरोपियों ने पीड़ित पर रोड से हमला किया जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा। पुलिस ने मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667