भारत के अगले प्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी होंगेः राजेंद्र
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के वर्तमान सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने शनिवार को हापुड़ में दावा किया कि भारत के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे और कोई ताकत श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक सकती। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जमानत बचा पाना टेढ़ी खीर साबित हो होगा।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल शनिवार को हापुड़ में शहरी व ग्रामीण इलाकों से आए लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं है, वे सत्ता हथियाने तथा भ्रष्टाचारियों को शरण देने के लिए एक जुटता का नाटक कर रहे है, परंतु जनता गठबंधन नेताओं की कार्यप्रणाली से भली-भांति परिचित है। जनता उन्हें माफ करने वाली नहीं है।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे और एनडीए गठन 400 पार जाएगा। भाजपा के प्रति लोगों का उत्साह यह संकेत दे रहा है। सांसद का स्वागत विधायक विजयपाल आढ़ती व भाजपा पदाधिकारियों ने किया।