भैंसा चोर से मिला तमंचा व नकदी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मानक चौक में घटित भैंसा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को मेरठ रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने चोरी का भैंसा 15,250/- रुपये में बेच दिया था।पुलिस ने नकदी व अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।आरोपी गांव दौताई का मुजम्मिल है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789