“मतदान करना भी धर्म”: भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा विद्वानों ने लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। सभी ने डोर टू डोर संपर्क कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय ने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार का प्रयोग हमें अवश्य करना चाहिए, विकसित भारत व धर्म संस्कृति युक्त राष्ट्र निर्माण के लिए सही सरकार चुनने के लिए मतदान करना नैतिक कर्तव्य भी है। महासभा के परामर्श बोर्ड विद्वान पंडित संतोष तिवारी ने कहा कि मतदान करना भी एक प्रकार का धर्म ही है। अतः सभी लोग मतदान अवश्य करें,महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय ने महिलाओ से विशेष अनुरोध करते हुए कहा कि पहले मतदान करें फिर घर का अन्य कार्य करें जलपान भी मतदान के बाद ही करें व अन्य सदस्यों को कराए,सभी ने स्वयं भी मतदान करने का संकल्प लिया,कोषाध्यक्ष पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले, लेखानिरीक्षक पंडित देवी प्रसाद तिवारी, प्रवक्ता डॉ0 करुण शर्मा, प्रचार मंत्री पंडित प्रशांत वशिष्ठ, पंडित अजय पाण्डेय सह संगठन मंत्री पंडित आशुतोष द्विवेदी, मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र बंसल, मोक्ष शर्मा, सीमा, उमंग शर्मा, मोहित, भरत श्रीहान पाण्डेय आदि ने अभियान में भाग लिया.
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457