मरीज ले जा रही एंबुलेंस की चपेट में आया ठेकेदार, हुई मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर सड़क पार कर रहे ठेकेदार को एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे के दौरान एंबुलेंस एक मरीज को हापुड़ से दिल्ली लेकर जा रही थी कि रास्ते में यह हादसा हुआ।
53 वर्षीय सतीश निवासी गांव लाखन मकान बनाने की ठेकेदारी करता था जो कि मंगलवार की दोपहर को पिलखुवा से पैदल गांव जा रहा था। छिजारसी पुलिस चौकी के पास स्थित हाईवे-9 पर कट पर वह सड़क पार कर रहा था। इसी बीच हापुड़ की तरफ से आ रही एंबुलेंस ने ठेकेदार को टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक एंबुलेंस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अन्य एंबुलेंस की मदद से मरीज को दिल्ली अस्पताल के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457