मां चंडी जी की पालकी का जगह-जगह स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मां चंडी की पालकी यात्रा ने सोमवार की भोर में जैसे ही जवाहर गंज, आर्य नगर आदि कालोनियों में प्रवेश किया तो मां चंडी के भक्तों ने जयकारे के साथ पुष्प वर्षा करके पालकी का स्वागत किया। खुशी में श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी व पटाखे छोड़े।
मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ के संस्थापक रविंद्र पोपट की अगुवाई में अखिल कुमार, महेश टयाला, आनंद कुमार, देवेश शर्मा, रविंद्र कुमार, अनुज कुमार सहित सैकड़ों भक्त मां चंडी की पालकी को लेकर भोर में मां पथवारी पर पहुंचे और माथा टेक कर जवाहर गंज में प्रवेश किया। कालोनी में श्रद्धालु लौकेश सिंहल, नंद किशोर खाद वाले, वेद प्रकाश अग्रवाल, रोहित गर्ग,रमन, पुलकित, नमन, कृष्णा, हिमांशु, उज्ज्वल, रमन कौशल, विकास, अमित, यश, भानु, लक्षय, सागर माकन, देवेश शर्मा, सचिन (खली), दीपेश, दिपेश (डिंपल भैया) , रविंद्र (पोपट) , अखिल अग्रवाल, महेश, अंकित, चिराग, नवीन आनंद, नरेश शर्मा,संजय बिस्कुट वाले,राहुल कंसल, रविंद्र (बिजली वाले) , संस्कार, केशव, मेहुल, ऋषभ, सुर्यांश, सी. ए. वैभव, प्रीत, शिवम, अमन, माधव, शेखर,कुश, चिराग, गोलू, वासु, दीपान्शु, आकाश, अनुराग,प्रमोद, हेमंत, पंकज, तुषार, नमन गुप्ता, मयंक गर्ग, रिंकू, मयंक बंसल, आयुष, हिमांशु जैन, वंश बंसल! सहित सैकड़ों परिवारों ने मां चंडी की पालकी का पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व भक्तों ने कार सेवा के माध्यम से से कालोनी की पूरी तरह सफाई की व जल से धुलाई की। पालकी यात्रा में भक्तजन भजन गाते हुए नृत्य करते हुए चल रहे थे। बाद में महिलाओं व अन्य भक्तों ने एकजुट होकर जयकारे के साथ मां चंडी जी की पालकी को विदाई दी। पालकी के महन्त रविंद्र पोपट ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। ब्रज भक्त सत्य प्रकाश सीमन ने महंत रविंद्र पोपट सहित 5 सेवादारों को पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और प्रसाद वितरित किया।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051