मिट्टी में मिल गई अवैध प्लॉटिंग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। हापुड़ के देहात क्षेत्र में एचपीडीए ने गांव जरोठी पर 12,500 वर्ग मीटर में अजय चौधरी, वेदपाल सिंह और किसान चमन द्वारा विकसित की गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। 15000 वर्ग मीटर में गांव दोयमी धनोरा रोड पर जयप्रकाश, सत्येंद्र व अशोक पुत्रगण मूले द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, गांव दोयमी धनौरा रोड पर ही 21,000 वर्ग मीटर में धर्मपाल और रामपाल द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। बाबूगढ़ क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर काली नदी के पास 2500 वर्ग मीटर में हर्षित बाना द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई। एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता वीरेश राणा, प्राधिकरण के अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586