मेरठ-हापुड़ सीट पर भाजपा-सपा में सीधी टक्कर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा के दलित वोटों में सेंध लगाने से सपा, भाजपा के साथ आमने-सामने की लड़ाई में आ गई, यह नजारा मतदान के दिन 26 अप्रैल को देखने को मिला। सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा के चुनाव रणनीतिकारों ने सबसे पहले यह कदम उठाया कि उसके नाम के साथ जाटव शब्द को जोड़ा गया। दूसरी ओर बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी के समर्थकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह खबर फैला रखी थी कि त्यागी अपना वोट त्यागी प्रत्याशी को ही देगा और त्यागी प्रत्याशी के समर्थन में त्यागी-ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित कर बसपा के देवव्रत कुमार त्यागी को देने का आह्वान किया।
इस सम्मेलन के बाद चुनावी ऊंट ने करवट बदल ली और जाटव समाज का झुकाव सपा प्रत्याशी की ओर बढ़ता चला गया और सपा प्रत्याशी, भाजपा के साथ आमने-सामने की टक्कर में आ गया यानि चुनाव को नेताओं न जातिगत बना दिया।
जातिगत सम्मेलनों पर निगाह रखने और कार्रवाई करने का चुनाव आयोग का निर्देश है, परंतु जिला प्रशासन ने त्यागी-ब्राह्मण सम्मेलन पर कोई कार्रवाई नहीं कि जबकि यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।
दलित व मुस्लिम वोटर बसपा व सपा में बिखरा हुआ नजर आया, जबकि भाजपा को मोदी-योगी का सहारा मिला। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा-सपा में आमने-सामने की टक्कर नजर आई है।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर