मेरठ-हापुड़ सीट पर भाजपा-सपा में सीधी टक्कर






Share

मेरठ-हापुड़ सीट पर भाजपा-सपा में सीधी टक्कर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा के दलित वोटों में सेंध लगाने से सपा, भाजपा के साथ आमने-सामने की लड़ाई में आ गई, यह नजारा मतदान के दिन 26 अप्रैल को देखने को मिला। सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा के चुनाव रणनीतिकारों ने सबसे पहले यह कदम उठाया कि उसके नाम के साथ जाटव शब्द को जोड़ा गया। दूसरी ओर बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी के समर्थकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह खबर फैला रखी थी कि त्यागी अपना वोट त्यागी प्रत्याशी को ही देगा और त्यागी प्रत्याशी के समर्थन में त्यागी-ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित कर बसपा के देवव्रत कुमार त्यागी को देने का आह्वान किया।

इस सम्मेलन के बाद चुनावी ऊंट ने करवट बदल ली और जाटव समाज का झुकाव सपा प्रत्याशी की ओर बढ़ता चला गया और सपा प्रत्याशी, भाजपा के साथ आमने-सामने की टक्कर में आ गया यानि चुनाव को नेताओं न जातिगत बना दिया।

जातिगत सम्मेलनों पर निगाह रखने और कार्रवाई करने का चुनाव आयोग का निर्देश है, परंतु जिला प्रशासन ने त्यागी-ब्राह्मण सम्मेलन पर कोई कार्रवाई नहीं कि जबकि यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।

दलित व मुस्लिम वोटर बसपा व सपा में बिखरा हुआ नजर आया, जबकि भाजपा को मोदी-योगी का सहारा मिला। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा-सपा में आमने-सामने की टक्कर नजर आई है।

Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर

  • मेरठ-हापुड़ सीट पर भाजपा-सपा में सीधी टक्कर






    Share

    मेरठ-हापुड़ सीट पर भाजपा-सपा में सीधी टक्कर

    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा के दलित वोटों में सेंध लगाने से सपा, भाजपा के साथ आमने-सामने की लड़ाई में आ गई, यह नजारा मतदान के दिन 26 अप्रैल को देखने को मिला। सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा के चुनाव रणनीतिकारों ने सबसे पहले यह कदम उठाया कि उसके नाम के साथ जाटव शब्द को जोड़ा गया। दूसरी ओर बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी के समर्थकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह खबर फैला रखी थी कि त्यागी अपना वोट त्यागी प्रत्याशी को ही देगा और त्यागी प्रत्याशी के समर्थन में त्यागी-ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित कर बसपा के देवव्रत कुमार त्यागी को देने का आह्वान किया।

    इस सम्मेलन के बाद चुनावी ऊंट ने करवट बदल ली और जाटव समाज का झुकाव सपा प्रत्याशी की ओर बढ़ता चला गया और सपा प्रत्याशी, भाजपा के साथ आमने-सामने की टक्कर में आ गया यानि चुनाव को नेताओं न जातिगत बना दिया।

    जातिगत सम्मेलनों पर निगाह रखने और कार्रवाई करने का चुनाव आयोग का निर्देश है, परंतु जिला प्रशासन ने त्यागी-ब्राह्मण सम्मेलन पर कोई कार्रवाई नहीं कि जबकि यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।

    दलित व मुस्लिम वोटर बसपा व सपा में बिखरा हुआ नजर आया, जबकि भाजपा को मोदी-योगी का सहारा मिला। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा-सपा में आमने-सामने की टक्कर नजर आई है।

    Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    वाणिज्य कर के चपरासी पर घूस मांगे का आरोप

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : टैक्स बार एसोसिएशन हापुड़ के भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल एडवोकेट ने वाणिज्य कर विभाग के एक चपरासी पर घूस मांगने का आरोप लगाया है।         भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल ने वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि गत वर्ष 21 दिसम्बर को उनके एक व्यापारी के मामले की सुनवाई हुई थी जिसके फैसले के प्रति उन्हें अभी तक उपलब्ध नहीं कराई है। चपरासी विजय पाल व डिस्पैच बाबू धर्मपाल फैसले की प्रति को दबाए हुए है और घूस मांग रहे है। उन्होंंने फैसले की प्रति दिलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र के प्रति वाणिज्य कर गाजियाबाद के एडीशनल को भेजी है। Related posts:इंडियन मैन्यू पर पाएं 20% तक की छूट: +918979755041जी.एस. मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में विजेताओं को पुरस्कार वितरितजनपद हापुड़ की महिलाएं पुलिस मदद हेतु मो-9412223343 पर काल करेंOriginally posted 2020-02-20 11:46:35.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!