मेरठ-हापुड़ सीट पर सपा ने खेला खेल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर टिकट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी ने जमकर खेल खेला है। सपा प्रदेश हाई कमान ने सबसे पहले एडवोकेट भानु प्रताप सिंह को सपा प्रत्याशी घोषित किया। इस टिकट को बदलने के लिए सपा जिला कमेटी व अन्य पदाधिकारियों का दबाव हाई कमान पर बढ़ गया जिसका नतीजा यह हुआ कि सपा प्रदेश हाई कमान ने टिकट बदल कर सरधना के विधायक अतुल प्रधान को सपा प्रत्याशी घोषित कर दिया। उन्होंने सपा प्रत्याशी के रुप में बुधवार को नामांकन भी दाखिल कर दिया। गठबंधन की और से कांग्रेस नेताओं ने अतुल प्रधान को जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी।
उधर हस्तिनापुर के पूर्व विधायक योगेश वर्मा भी अपनी पत्नी सुनीता वर्मा को टिकट दिलाने के लिए अंतिमक्षण तक लगे रहे और आखिर कार सपा हाईकमान से टिकट झटक ही लाए। अब चर्चा है कि अतुल प्रधान व सुनीता वर्मा में कौन अन्य प्रत्य़ाशियों को टक्कर देकर सीट निकाल सकता है। सपा से प्रत्याशी कोई भी हो, परंतु यह निश्चित है कि मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर त्रिकोणात्मक संघर्ष होगा।
जीपीएस ट्रैकर और सीसीटीवी लगवाने के लिए कॉल करें: 8979003261