मेरठ-हापुड़ सीट से पहली बार पहुंचेगा संसद में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ संसदीय क्षेत्र से लोकसभा में पहुंचने वाला सांसद पहली बार संसद पहुंचेगा। मेरठ-हापुड़ सीट पर भाजपा के अरुण गोविल, सपा की सुनीता वर्मा व बसपा के देवव्रत त्यागी के बीच कड़ा मुकाबला होगा वैसे इस सीट पर और भी कोई भी, परंतु यह निश्चित है कि लोकसभा में पहुंचने वाला इस सीट से सांसद पहली बार पहुंचेगा। त्रिकोणात्मक मुकाबले में फंसे उक्त तीनों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है।
होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500