मौसमी फल और सब्जी जरूर खाएं : डीटीओ डा. राजेश सिंह






Share

मौसमी फल और सब्जी जरूर खाएं : डीटीओ डा. राजेश सिंह

लक्षण नजर न आने पर परिवार के सदस्यों की टीबी जांच जरूरी
क्षय रोगी पौष्टिक आहार के साथ दवा भी नियमित रूप से खाते रहें
आईएमए पिलखुवा ने 10 क्षय रोगी गोद लेकर पुष्टाहार वितरित किया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 22 मई, 2024। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पिलखुवा की ओर से बुधवार को 10 क्षय रोगी गोद लिए गए। डा. उमेश गुप्ता की क्लीनिक पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह की अगुवाई में आईएमए पदाधिकारियों ने अपने कर कमलों से क्षय रोगियों को पुष्टाहार वितरित किया। इस मौके पर आईएमए पिलखुवा के सचिव डा. नरेंद्र कांटीवाल, डा. नमिता अग्रवाल और डा. अनिल अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे। डीटीओ डा. राजेश सिंह ने क्षय रोगियों का हाल चाल जानने के साथ ही उन्हें इस बात की ताकीद की कि परिवार के सभी सदस्यों की टीबी जांच अवश्य कराएं, भलें उनमें टीबी का कोई लक्षण नजर आए या न आए, उनकी जांच जरूरी है।
डीटीओ डा. सिंह ने जल्दी रिकवरी के लिए नियमित रूप से दवा खाने के साथ ही खानपान को लेकर भी जरूरी बातें क्षय रोगियों को बताईं। उन्होंने कहा- अपने भोजन में मौसमी फल और सब्जियां अवश्य शामिल करें। मौसमी फल और सब्जियां सस्ती होती हैं और मौसम के अनुकूल होने के कारण यह प्रकृति का तोहफा भी हैं। अपने खाने में दाल अवश्य शामिल करें। दाल से हमें प्रोटीन मिलता है। इसके साथ ही पुष्टाह‌ार के साथ प्रदान किए गए प्रोटीन पाउडर के खाने का तरीका भी डीटीओ ने क्षय रोगियों को बताया। उन्होंने कहा – संक्रमण के कारण मृत कोशिकाओं के पुनर्निर्माण के लिए क्षय रोगियों को अतिरिक्त प्रोटीन की जरूरत होती है। प्रोटीन पाउडर को दूध में मिलाकर पिएं। यदि दूध उपलब्ध न हो तो गर्म पानी में अच्छे मिलाकर भी प्रोटीन पाउडर पी सकते हैं। स्वाद के लिए शक्कर भी मिला सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि शुगर रोगियों को शक्कर नहीं मिलानी है।
डीटीओ ने बताया क्षय रोगियों को दवा उनके वजन के मुताबिक दी जाती है। सरकारी दवाएं भी उतनी ही अच्छी और कारगर हैं। प्राइवेट दवाओं के नाम अलग हो सकते हैं लेकिन उनमें कोई फर्क नहीं है। नियमित रूप से दवा खाने से टीबी पूरी तरह ठीक हो जाती है। जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया – दो सप्ताह से अधिक बुखार या खांसी, खांसी के साथ बलगम या खून आना, रात में सोते समय पसीना आना, थकान रहना, वजन कम होना और सीने में दर्द रहना क्षय रोग के लक्षण हो सकते हैं। इनमें से एक भी लक्षण नजर आने पर टीबी की जांच करानी जरूरी है। टीबी की जांच और उपचार की सुविधा सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है। एसटीएस संगीता अरोरा और टीबीएचवी विजय कुमार ने टीबी रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
———–
वीएचएनडी सेशन का निरीक्षण किया
डीटीओ डा. राजेश सिंह ने पिलखुवा में आयोजित क्षय रो‌गी एडॉप्शन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बतौर एसीएमओ खैरपुर खैराबाद में आयोजित वीएचएनडी (ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस) सेशन का निरीक्षण किया। सेशन पर स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति चैक करने के साथ ही डा. सिंह ने दो वर्ष तक के बच्चों के नियमित टीकाकरण की स्थिति जानी और नियमित टीकाकरण की महत्ता बताते हुए कहा कि नियमित टीकाकरण कई जानलेवा बीमारियों से बच्चे की रक्षा करता है, इसलिए नियमित टीकाकरण में लापरवाही कतई न करें। उसके बाद उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर-दहपा का भी निरीक्षण किया।

Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    वाणिज्य कर के चपरासी पर घूस मांगे का आरोप

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : टैक्स बार एसोसिएशन हापुड़ के भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल एडवोकेट ने वाणिज्य कर विभाग के एक चपरासी पर घूस मांगने का आरोप लगाया है।         भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल ने वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि गत वर्ष 21 दिसम्बर को उनके एक व्यापारी के मामले की सुनवाई हुई थी जिसके फैसले के प्रति उन्हें अभी तक उपलब्ध नहीं कराई है। चपरासी विजय पाल व डिस्पैच बाबू धर्मपाल फैसले की प्रति को दबाए हुए है और घूस मांग रहे है। उन्होंंने फैसले की प्रति दिलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र के प्रति वाणिज्य कर गाजियाबाद के एडीशनल को भेजी है। Related posts:लायन राजेंद्र गुप्ता पाईप वालों को प्रधान व लायन सतीश सिंहल को सचिव बनायाशुभम त्यागी के लेफ्टिनेंट पद पर चयन से हर्षठण्ड के चलते 20 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक का अवकाश घोषितOriginally posted 2020-02-20 11:46:35.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!