यू०पी० बोर्ड परीक्षा रिजल्ट एक सप्ताह में सम्भावित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार हो चुका है। बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का परिणाम दस दिन में घोषित होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी अधिकारिक रूप से रिजल्ट की तिथि घोषित होना बाकी है। वैसे बोर्ड ने मीडिया हाउस से परिणाम जारी करने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने को कहा है। 15 अप्रैल तक हलफनामा जारी होगा।
इसके एक सप्ताह बाद किसी भी दिन परिणाम घोषित हो जाएगा। यूपी बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी परिणाम को अंतिम रूप देने में दिन- रात जुटे हुए हैं। उत्तर प्रदेश से बाहर जिन कम्प्यूटर एजेंसियों में परिणाम तैयार होता है, वहां डटे अधिकारी एक- एक बिन्दु की समीक्षा कर रहे हैं।