राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट NABH ACCREDITED घोषित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेड़िकल साईसेस, अनवरपुर, जिला हापुड़ को अस्पताल में उपलब्ध उत्कृष्ठ स्वास्थ्य सेवाओं एवं अस्पताल की गुणवत्ता एव चिकित्सा के लिये NABH ACCREDITED अस्पताल घोषित किया गया है।
संस्थान के अध्यक्ष डॉ० जे० रामाचन्द्रन व उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन ने अस्पताल के सभी चिकित्सकों, पदाधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मी एवं कर्मचारियों को उनके विशिष्ट कार्य एवं सहयोग के लिये हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700