हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव अक्खापुर में दो पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।
गांव अक्खापुर के रहने वाले कालू ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में घर के बाहर मौजूद था। तभी गांव के कुछ लोग आए और अभद्रता करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लात-घूंसों और लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान कालू की पत्नी बीच बचाव करने आई लेकिन आरोपियों ने उसकी पत्नी को भी जमकर पीटा। इस दौरान तीनों लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची ने जांच शुरू कर दी। मामला रुपयों के लेनदेन को लेकर बताया जा रहा है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर