रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित एक अस्पताल के पास से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर 23 वर्षीय दिनेश का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है।
आपको बता दें कि थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा के राजकुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी राज दुलारी, पुत्र दिनेश (23 वर्षीय), रोहन, अरुण, कपिल व संदीप के साथ रहता है। शनिवार शाम दिनेश अपनी नौकरी से घर लौटते समय मालिक से 5500 रुपए लेकर आया था। उनमें से 2500 रुपए दिनेश ने अपनी माता को दिए और बाकी 3000 रुपए लेकर अपने दोस्तों के साथ चला गया। परिजनों ने युवक के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए कार्रवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051