रॉबिन हुड आर्मी ने किया मीठे शरबत का वितरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगा है। इसके लिए रोबिन हुड आर्मी ने रविवार को हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित तहसील चौराहे के पास रूहअफज़ा ड्राइव चलाकर लोगों को मीठे शरबत का वितरण किया जिसे पीकर सभी ने राहत की सांस ली।
रोबिन हुड आर्मी के युवा समाज सेवा में लगे हुए हैं और ऐसे में बढ़ते तापमान को देखते हुए उन्होंने हापुड़ के व्यस्त चौराहों में से एक तहसील चौराहे के पास मीठे शरबत का वितरण किया जिसे पीकर राहगीरों ने राहत महसूस की। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मीठा शरबत पीया। आपको बता दें कि रॉबिन हुड आर्मी समाज सेवा के क्षेत्र में पिछले लंबे समय से कार्य कर रही है जो जरूरतमंदों को राशन, कपड़े, भोजन आदि का वितरण करती है। साथ ही मलिन बस्ती (स्लम्स) में रहने वाले बच्चे शिक्षा से वंचित न रहे उन्हें शिक्षित करने के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है। रॉबिन हुड आर्मी जीरो फंडिड ऑर्गेनाइजेशन है जिससे जुड़े समाज सेवी लगातार समाज सेवा का कार्य करते रहते हैं। रविवार को आयोजित इस रूह अफजा ड्राइव में कुंजिका, गौरव, चिराग, भव्या, सृष्टि, दीक्षा, कीर्ति, नेहा गोविंद आदि उपस्थित रहे।
ओम कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में प्रवेश प्रारंभ: 9259169761