लाखों रुपए कमाने वाला नौकरी छोड़ लोगों को जागरूक करने के लिए निकला, हापुड़ में स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पर्यावरण संरक्षण के लिए पैदल यात्रा पर निकले 25 वर्षीय आशुतोष शुक्रवार को हापुड़ पहुंचे और उन्होंने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यदि पेड़ पौधे नहीं होंगे तो ऑक्सीजन नहीं होगी और ना ही मनुष्य होगा। ऐसे में उन्होंने लोगों को जागरूक करने का प्रण लिया है।
25 साल की उम्र में 10 लाख 80 हजार रुपए सालाना की नौकरी छोड़कर पर्यावरण बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रण लेकर पैदल भारत यात्रा पर निकले आशुतोष “सेव द इन्वायरमेंट” लिखा बोर्ड लेकर लोगों को लगातार जागरुक कर रहे हैं जिन्होंने 22 दिसंबर 2022 को भारत यात्रा उत्तर प्रदेश से शुरू की थी जो कि बिहार, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों व जनपदों से होते हुए हापुड़ पहुंचे। वह अभी तक सैकडों की संख्या में लोगों को जागरुक कर चुके हैं। आशुतोष ने बताया कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की पूर्ति न होने के कारण उनके एक प्रिय मित्र की मृत्यु हो गई थी। उन्हें ऐसा प्रतीत हुआ कि ऑक्सीजन नहीं प्रकृति नहीं पर्यावरण नहीं तो फिर हम सब का जीना भी मुश्किल है। ऐसे में उन्होंने नौकरी छोड़ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। हालांकि उनके इस फैसले से शुरुआत में परिजनों ने चिंता जाहिर की लेकिन बाद में वह सभी उनके साथ उतर आए। वह कई स्कूलों के छात्रों को भी जागरूक कर चुके हैं और लगातार लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील कर रहे हैं। हापुड़ पहुंचने पर अंकुश शर्मा ने उनका स्वागत किया और कहा कि यह नौजवान अपनी नौकरी छोड़कर पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताने में लगा है जो कि अन्य लोगों के लिए एक उदाहरण है।
सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667