हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट से गायब हुए अजीत का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है जिसके चलते परिजनों की चिंता की लकीरें गहरी होती जा रही हैं। परिजन अजीत को तलाशने के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग हाथ ना लगा। हालांकि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस भी अजीत की तलाश में लगी हुई है।
गांव सराय दूल्हा थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर निवासी रमेश चंद्र ने बताया कि उसका पुत्र अजीत अपने साथी गोविंद, पिंटू, तरुण, विजयपाल और विक्रम के साथ 23 मई की रात 8:00 बजे गाड़ी से गंगा स्नान के लिए ब्रजघाट नहाने के लिए घर से गया था लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में वह लापता हो गया जो कि अभी तक नहीं मिला है। उसके पश्चात परिजन भी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने दोस्तों को थाने बुलाया और आसपास लेकर सीसीटीवी कैमरे को खंगाल। वहीं अजीत का पता न लगने से परिजनों में चिंता बनी हुई है।
होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700