लापरवाही: पानी में खड़ा बिजली का खम्भा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा पानी की लाइन को ठीक करने के लिए दो दिन पहले गडढा खोदा गया जो कि गंभीर हादसे को न्यौता दे रहा है। नगर पालिका द्वारा मोहल्ला इन्द्रलोक कालोनी में स्थित डीएवी स्कूल के पास एक गड्ढा खोदा गया था जिसमें विद्युत विभाग का खंभा लगा हुआ है जो कि पानी के अंदर ही है जिसमें कभी भी करंट उतर सकता है और कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। साथ-साथ खंबे के गिरने का भी डर मोहल्ले वासियों को सता रहा है लेकिन नगर पालिका परिषद पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। यह पहला वाक्य नहीं है जब नगर पालिका परिषद ने ऐसे ही खुले में गड्ढे छोड़ दिए थे लेकिन ई हापुड़ न्यूज़ हापुड़ की खबर चलने के बाद यह गड्ढे पुन: भरे गए और अब पानी के अंदर ही लोहे का विद्युत विभाग का खंभा लगा हुआ है जो कभी भी बड़े हादसे को न्यौता दे रहा है और उसके गिरने का भी डर सता रहा है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर