विद्युत तार चोरी करने के मामले में कुल पांच गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पांच में से दो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया था जबकि फरार तीन को भी गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का लगभग दो कुंतल विद्युत तार, दो अवैध तमंचे मय खोखा कारतूस व जिंदा कारतूस, तीन अवैध चाकू, तार काटने के उपकरण, घटना में इस्तेमाल बोलोरो गाड़ी बरामद की है। आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
शनिवार को हुई थी मुठभेड़:
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस की शुक्रवार को चेकिंग के दौरान आसिफाबाद नहर पटरी जंगल में सुरेंद्र व इस्लाम के साथ मुठभेड़ हो गई थी। उस दौरान दोनों आरोपियों को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार किया था। वहीं पुलिस ने फरार तीन आरोपियों की तलाश शुरू की और तो पुलिस ने राजेश, शादाब और फैजान को शाहपुर सुकी नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया है जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया है। घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया सुरेंद्र बुलंदशहर के थाना खानपुर से हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।
यह हुए गिरफ्तार:
- सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर पुत्र चन्दी सिंह निवासी ग्राम नगला आलमपुर थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर। (घायल)
- इस्लाम पुत्र साबूदीन निवासी ग्राम सुनाई थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर। (घायल)
- राजेश पुत्र रामआसरे लोधा निवासी शिकबाहपुर थाना ठठिया जनपद कन्नोज ।
- शादाब पुत्र आकिल निवासी गली न0-7 कैला भट्टा मौती मस्जिद के पास थाना कोत० नगर जनपद गाजियाबाद
- फैजान पुत्र जब्बार निवासी गली न0-1 मौती मस्जिद के पास कैला भट्टा थाना कोतवाली नगर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए सुरेंद्र के खिलाफ 15, इस्लाम के खिलाफ 15, राजेश के खिलाफ पांच, शादाब में फैजान के खिलाफ दो दो मुकदमे दर्ज हैं।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132