Photo: Library
वोटो की गिनती के लिए लगेंगी 42 टेबल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में 26 अप्रैल को द्वितीय चरण में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। अब 4 जून को मतगणना होगी। इसके लिए अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। इस बार मतदान की गिनती के लिए प्रत्येक विधान सभा में 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 42 मेज लगेंगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार त्यागी ने बताया कि चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। जल्द ही उम्मीदवारों को सूचना भेज कर मतगणना को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी जिससे किसी प्रकार का कोई भी विवाद उत्पन्न ना हो।
वहीं उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि ले जाना पूर्ण रूप से वर्जित होगा। मतगणना स्थल पर जाने से पहले सभी की जांच कर इसका सत्यापन कराया जाएगा।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483