शराब के ठेके का लॉकर तोड़कर चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी कॉलेज के पास डाटा टेल्को मॉडल शॉप के नाम से शराब का ठेका है। ठेके के कर्मचारी राजकुमार ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10:00 बजे शॉप को बंद करके वह चले गए थे। बुधवार की सुबह जब वह पहुंचे तो ठेके के ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए। दुकान के अंदर लगा लॉकर का ताला भी तोड़ा गया था। चोरों ने लॉकर में रखी हजारों रुपए की नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: ADMISSIONS OPEN: 9536100111