शराब पीने से मना करने पर तोड़ी जबड़े की हड्डी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला शिवनगर में एक युवक पर आरोपियों ने ईंट व तमंचे की बट से हमला कर दिया। इस दौरान युवक लहूलुहान हो गया जिसके जबड़े की हड्डी भी टूट गई। बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़ित के मुंह पर लगातार वार कर रहे थे। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे, पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शिवनगर निवासी सुमित 8 मई को अपनी बहन की ससुराल पिलखुवा क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराबाद गया हुआ था। रात के समय सुमित वापस लौट रहा था कि करीब 10:00 बजे के आसपास मोहल्ले में पहुंचने पर अज्ञात निवासी भूरा, शिवम, मनीष खत्री, संजू उर्फ अमित ने सुमित को रोक लिया और शराब पीने का दबाव बनाया। जब सुमित ने शराब पीने से इंकार कर दिया तो आरोपी अभद्रता पर उतर आए और गाली-गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर उन्होंने सुमित को लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया और उसके मुंह पर तमंचे व ईंट से वार कर लहू लुहान कर दिया। सुमित इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर