हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला पुराना बाजार में स्थित रेवड़ी गजक के गोदाम में मंगलवार की शाम को आग लगी थी। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी। इसके बाद क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़े मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान हापुड़ सीएफओ मनु शर्मा, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार आदि मौके पर पहुंचे जिन्होंने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
बताते चलें कि पुराना बाजार में हनीफ रेवड़ी गजक की दुकान करता है। दुकान पर उसका बेटा इरशाद भी बैठता है। मंगलवार की शाम को बराबर में स्थित गोदाम में दो मजदूर काम कर रहे थे तभी वहां शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। मजदूर शोर मचाते हुए बाहर आए। इसके बाद आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची जिसने आग पर काबू पाया।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606