शोषण में लिप्त अफसरों को व्यापारी सड़कों पर दौड़ाएगा
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष लौकेश अग्रवाल ने शनिवार को हापुड़ में चेतावनी दी है कि यदि सूबे में व्यापारियों व उद्यमियों का शोषण बंद नहीं हुआ तो व्यापारी एक जुटता के साथ प्रदेश भर में आंदोलन चलाएगा और जीएसटी व सैम्पलिंग अफसरों का घेराव कर जबरन वसूली का विरोध करेगा। सूबे के व्यापारी नेता शनिवार को हापुड़ में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
व्यापारी नेता लौकेश अग्रवाल ने कहा कि एक विक्रेता व्यापारी के फेल होने पर क्रेता व्यापारी से ही टैक्स वसूला जा रहा है और क्रेता से ही पैनल्टी व ब्याज वसूला जा रहा है जबकि क्रेता पहले ही टैक्स अदा कर चुका है। टैक्स, पैनल्टी और ब्याज विक्रेता से ही वसूला जाना चाहिए।
हाल ही में खाद्य पदार्थों, मसालों आदि के फेल सैम्पलों पर व्यापारी नेता ने कहा कि हर देश में खाद्य पदार्थ के मानक अलग-अलग है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश सदैव व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए कार्य करेगा।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा