सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर बाईपास के पास दो अप्रैल को अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिसके बाद जिला गौतमबुद्ध नगर के एक अस्पताल में बाइक सवार की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने 112 डायल कर पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट द्वारा जिला गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के रेलवे लाइन डिफेंस कॉलोनी के सोनू ने बताया कि उसका भाई बोबसन दो अप्रैल को बाइक पर सवार होकर जिला अमरोहा के गजरौला अपनी ड्यूटी के लिए जा रहा था। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर बाईपास कट के पास पहुंचा। तो अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार घायल हो गया। जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जानकारी मिलने पर परिवारजन अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने गंभीर हालत बताते हुए बाइक सवार युवक को जिला गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र स्थित एक अस्पताल में रेफर कर दिया। जिसके बाद अस्पताल में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पीड़ित ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस में तहरीर देते हुए न्याय की मांग की है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878