Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एक सर्राफा व्यापारी के यहां से सामान खरीदने के बाद बाद वापस सिंभावली के गांव बक्सर लौट रही एक महिला के बैग से 1.10 लाख रुपए के आभूषण चोरी होने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर निवासी सोनू ने बताया कि वह 5 जून को अपनी मां राजबाला के साथ हापुड़ में सर्राफा व्यापारी के यहां गया था जहां से उन्होंने करीब 1.10 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण खरीदे और वापस गांव लौट रहे थे। ऑटो में सवार होकर वह वापस लौट रहे थे कि जैसे ही वह ऑटो से उतरे तो देखा कि बैग कटा हुआ है और उसमें से आभूषण गायक थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586