सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के चेहरे पर नही है चुनाव की थकान
हापुड, सीमन (eapurnews.com):मेरठ -हापुड लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के चेहरे पर चुनाव प्रचार की थकान नही है और वह पहले की तरह लोगो की समस्याओ को सुनने व उनको हल करने में प्रयास रत दिखाई दिए।
सांसद ने रविवार को प्रत्येक मेरठ में स्थित अपने आवास कार्यालय पर जनसंवाद के क्रम में क्षेत्र से आए हुए नागरिकों की समस्याओं को सुना तथा उनका समाधान किया।सांसद ने लोगों से चुनाव को लेकर भी चर्चा की और कहा कि वह सदैव जनता के बीच रहूंगा और हापुड सहित क्षेत्र मे सक्रिय रहूंगा।उन्होंने मतदाता के प्रति आभार व्यक्त किया।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789