सेवा भारती के कार्यकर्ता कर रहे निधि संग्रह
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सेवा भारती के प्रान्तीय निर्देश पर 1 मई से 15 मई तक सेवा कार्यों के लिए निधि संग्रह का कार्य प्रारंभ हो गया है, सेवा भारती के जिलाध्यक्ष नरेश मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन ने बताया कि निधि संग्रह के लिए प्रान्त से रसीद बुके प्राप्त हो गई हैं तथा इनका वितरण सेवा भारती के कार्यकर्ताओं को कर दिया गया है तथा उन्होंने निधि संग्रह कार्य प्रारंभ कर दिया है। सेवा भारती को दिया जाने वाला दान करमुक्त है, दो हजार से कम धनराशी नगद तथा दो हजार या इससे ऊपर की दानराशी चैक से ही प्राप्त की जायेगी। जिला मंत्री ओमप्रकाश, जिला उपाध्यक्ष शशी गोयल, जिलाध्यक्ष नरेश मिश्रा, महेन्द्र कुमार आदि ने शनिवार को निधि संग्रह किया।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
https://ehapurnews.com/mama-yadav-hotel-accused-of-feeding-vegetables-with-insects-owner-beats-up-customer-for-protesting/
बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093