हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव ददायरा निवासी एक युवक से उसकी मां के नाम पर कृषि सोलर पंप लगाने के नाम पर एक अज्ञात व्यक्ति ने 1.26 लाख रुपए की ठगी की है। युवक ने साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर न्याय की मांग की है। साइबर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
गांव ददायरा निवासी अमित कुमार ने बताया कि 28 फरवरी को उसने अपनी मां के नाम पर प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत कृषि सोलर पंप के लिए आवेदन किया था। 13 मार्च की दोपहर करीब 12:30 बजे उसके फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को कृषि विभाग में कर्मचारी बताया। आरोपी ने उससे कहा कि सोलर पंप के लिए आवेदन किया है। अभी तक उसका भुगतान नहीं कराया गया है। तारीख निकल चुकी है। यदि भुगतान नहीं हुआ तो आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। आरोपी ने पीड़ित को झांसे में ले लिया और अपने खाते की जानकारी भेज दी। पीड़ित ने 13 मार्च को दोपहर करीब 12:30 बजे 1.26 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने उसे फर्जी रसीद भेज दी। 30 अप्रैल को सोलर पंप लगने की बात कही। ठगा महसूस होने पर पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करा कर न्याय की मांग की है।
होलसेल दामों पर खरीदें फैंसी हार्डवेयर, इलेक्ट्रिक तिजोरी भी उपलब्ध: 9837035492