स्कूल से एसी और बैटरी चोरी, पुलिस ने किया केस दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव शौलाना मार्ग स्थित एजीएस पब्लिक स्कूल को चोरों ने 21 मई की देर रात अपना निशाना बनाया। चोर स्कूल में रखा एक ऐसी और इनवर्टर की छह बैटरी चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधानाचार्य की तहरीर के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है और पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
आपको बता दें कि प्रधानाचार्य स्वाति चौहान ने तहरीर देते हुए बताया कि 21 मई की देर रात चोर स्कूल में घुस आए और स्कूल में लगा एसी और बैटरी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। प्रधानाचार्य ने पुलिस से चोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483