हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की एसओजी और थाना हापुड़ देहात की संयुक्त पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले सटोरियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिसने दो लाख 47 हजार 500 रुपए नकद, एक लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन और एक आई-10 गाड़ी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अजीम पुत्र फज़ले इलाही निवासी गद्दापड़ा दिल्ली गेट थाना हापुड़ जनपद हापुड़ और अराफत पुत्र असलम निवासी मजीदपुरा हापुड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों को ततारपुर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों स्टोरिए क्रिकेट लाइव गुरु एप्प के माध्यम से आईपीएल मैच का स्कोर टारगेट चिन्हित कर सट्टे की खाईबाड़ी कर बैटिंग असिस्टेंट आई बुक एप में सट्टे की खाईबाड़ी का लेखा जोखा रखते थे। पुलिस को मुखबिर द्वारा सटोरियों की करतूत की सूचना मिली। उसके बाद पुलिस ने दोनों सटोरियों को गिरफ्तार करने का जाल बिछाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। साथ ही यह पता लगाने में लगी है कि सट्टे के इस खेल में और कौन-कौन सटोरिया शामिल है?
पकड़े गए क्रिकेट सटोरियों ने हापुड़ के अन्य क्रेकिट सटोरियों का भेद खोल दिया है। बताते चलें कि हापुड़, क्रिकेट मैच के सटोरियों का एक बहुत बड़ा अड्डा है। इससे पूर्व भी दर्जनों क्रिकेट के सटोरिए पुलिस ने पकड़कर जेल भेजे हैं जिनपर आज भी न्यायालय में मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस अन्य क्रिकेट सटोरियों की तलाश में जुटी है।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586