हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला नबी करीम के रहने वाले यश कुमार भुर्जी ने 53 किलो भार पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है। यह मुकाबला पूर्वी दिल्ली टेकनिया ऑडिटोरियम में रविवार को हुआ जहां यश कुमार ने बाजी मारते हुए 53 किलो भार पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
जिम ट्रेनर सागर सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता में यश कुमार ने भी हिस्सा लिया था जिसमें 53 किलो भार में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर स्ट्रांग मैन का खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर दीपक, सुलभ, तरुण, पिंटू, प्रवीण आदि ने यश कुमार को शुभकामनाएं दी।
होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500