हापुड़ में धूमधाम से निकली धम्म मैत्री रथ यात्रा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अखिल भारतीय समता सैनिक दल के तत्वावधान में गुरुवार को हापुड़ में त्रिविध बुद्ध पूर्णिमा मैत्री रथ यात्रा का आयोजन किया गया। धम्म मैत्री रथ यात्रा को शुभारंभ प्रसिद्ध सर्जन डा.श्याम कुमार, डा.प्रवीन कुमार संगम, डा.नीलम सिंह व डा.हरिओम ने दीप प्रज्जवलित करके किया। बुद्ध वंदना रामरत्न बौद्ध ने की तथा बीडी संगम ने पंचशील का झंडा दिखाकर रथ यात्रा को प्रारंभ किया।
देवनंदिनी अस्पताल से प्रारंभ हुई धम्म मैत्री रथ यात्रा नगर भ्रमण के दौरान मेरठ तिराहा पर स्थित डा.अम्बेडकर की प्रतिमा पर पहुंची, जहां आयोजक चीफ कमांडर अशोक कुमार गौतम, जिला कमांडर सिद्धांकुर प्रेमी, डा.मुकेश सैनी, महेंद्र सिंह एडवोकेट, राहुल गौतम आदि ने डा.अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011