हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला लज्जापुरी में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब सोमवार की शाम को लज्जापुरी की गली नंबर 12 में रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाया। वहीं बिजली कर्मी भी मौके पर पहुंचे और प्रभावित आपूर्ति को सुचारु करने में जुट गए।
मामला सोमवार की शाम का है जब ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया। धमाके की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए और दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। आग लगने के दौरान क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाया। वहीं विद्युत कर्मी मौके पर पहुंचे और ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने में जुट गए। विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से क्षेत्रवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा।