हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। अब श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर पुण्य लाभ कमा सकते हैं। बता दें कि बालाजी मंदिर में भक्त बालाजी, भैरों बाबा, प्रेतराज सरकार के दर्शन के साथ-साथ श्री राम दरबार, शिव परिवार, नौ देवियों, नवगृह, तुलसी मां, गंगा मैय्या, खाटू श्याम आदि के दर्शन कर सकते हैं। मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ, विष्णु के पूर्ण कला अवतार श्री कृष्ण का ही एक रूप है।
आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि बालाजी मंदिर में प्रवेश करते ही ऊर्जा का संचार होता है। बालाजी मंदिर के पीठाधीश्वर श्री यशवर्धन आचार्य जी महाराज ने बताया कि मंदिर के संस्थापक अशोक आचार्य जी महाराज के नेतृत्व में वह भक्तों के सहयोग से भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में हुई है। अब श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के भी दर्शन कर सकते हैं। भगवान की प्राण प्रतिष्ठा शनिवार को शुरू हुई जो कि सोमवार को संपन्न हुई। इस दौरान विधिवत्त पूजा अर्चना की गई। जजमान और श्रद्धालुओं ने हवन पूजन आदि में हिस्सा लिया और अपनी आस्था का परिचय दिया। इसके साथ ही दान पुण्य भी किया। भगवान जगन्नाथ की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान मौजूद भक्तों ने खुद को सौभाग्यशाली माना। इस अवसर पर आस्था का गलियारा भक्ति की खुशबू से महक उठा।
विशाल किताब घर से भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें प्राइवेट बुक्स : 9528182700, 9457100571