हाफिजपुर के थानेदार ने लोगों को किया जागरूक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर के प्रभारी विजय गुप्ता ने क्षेत्रवासियों को जागरूक किया और बताया कि किस तरह आजकल ठग और साइबर तक लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठते हैं। साइबर ठग आजकल हाईटेक होते जा रहे हैं। थानेदार विजय गुप्ता ने लोगों को समझाया कि वह ठगों की बातों में बिल्कुल ना आए।
हाफिजपुर थाने के प्रभारी विजय गुप्ता ने क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी जागरूक किया। उन्होंने सभी को साइबर बुलिंग, साइबर स्टॉकिंग के बारे में भी बताया। साइबर बुलिंग का मतलब है कि किसी भी व्यक्ति के सामने जाए बिना ही इंटरनेट के माध्यम से उसका मजाक उड़ाना। थाना प्रभारी ने बताया कि नकारात्मक प्रवृत्ति के कुछ लोग परेशानी का सामना कर रहे व्यक्ति का मजाक उड़ाते हैं जो कि कानूनन अपराध है।
उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति इंटरनेट पर किसी की जानकारी हासिल करने के लिए सोशल मीडिया पर उसका पीछा करता है तो उसे साइबर स्टॉकिंग कहते हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि आजकल ठग अपनी आवाज बदल कर आपके रिश्तेदार बनकर रुपए मांगते हैं और बताते हैं कि आपका कोई अपना आपात स्थिति में है। उन्होंने अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें और अफवाहों पर ध्यान ना दें। साइबर ठगों की बातों में ना आए। थानेदार विजय गुप्ता की बातों को लोगों ने बहुत ध्यान से सुना।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586