हापुड, सीमन (ehapurnews.com): संस्कार भारती हापुड़ द्वारा हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2081 मंगल में हो 501 दीपक प्रज्वलित कर चंडी मंदिर हापुड़ के परागण में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के मार्गदर्शक डॉक्टर राकेश ने सभी सदस्यों को हिंदू नव वर्ष शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन मे मां चंडिकाय खुशियां भरपूर प्रदान करेंगी। अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों से परिवार सहित 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील भी की गई। कार्यक्रम में डॉक्टर एमके सिंघल, महामंत्री विधु अग्रवाल, नरेंद्र शर्मा, नरेंद्र गर्ग, पवन गर्ग, वीरेंद्र सिंघल, पवन नागपाल, मनीष शर्मा, सुबोध कौशिक, विशु अग्रवाल, मुकेश माहेश्वरी, डॉक्टर रानी, कमलेश, मधु गर्ग, उषा शर्मा, अभिलाषा, विभा गुप्ता, नीलम नागपाल, शारदा वर्मा, आशी सोमानी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।
VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: ADMISSIONS OPEN: 9536100111