हिन्दी दिवस पर विजयी प्रतियोगी छात्राएं पुरस्कृत






Share

हिन्दी दिवस पर विजयी प्रतियोगी छात्राएं पुरस्कृत
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):हापुड के आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर हिंदी विभाग, साहित्यिक- सांस्कृतिक परिषद, भारतीय भाषा ,कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ तथा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली (मेरठ प्रांत) के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन गया।इसके अलावा गत नौ सितंबर से महाविद्यालय में ‘हिंदी सप्ताह’ के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। हिंदी भारतवंशियों के लिए मात्र एक भाषा ही नहीं अपितु उनकी विरासत उनकी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। उनके स्वाभिमान एवं उनकी अस्मिता है हिंदी। सम्मानित अतिथियों एवं प्राचार्या द्वारा मां वागेश्वरी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संगीत विभाग की अध्यक्षा प्रो. जया शर्मा के नेतृत्व में छात्राओं ने मां वागेश्वरी की आराधना करते हुए गीत प्रस्तुत किया। छात्राओं ने हिंदी भाषा पर आधारित गीत गाए और अपनी मातृभाषा से संबंधित काव्य पाठ किए तथा “हिंदी की दशा एवं दिशा” विषय पर अपना भाषण प्रस्तुत किया। पूर्व में नियोजित कार्यक्रमों की विजेता छात्राओं को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्रुतलेख प्रतियोगिता का निर्णय देते हुए निर्णायक मंडल की सदस्या सुश्री विनीता पारस एवं प्रो. सरोजिनी ने कुमारी ज्योति को प्रथम, कुमारी पूजा तेवतिया को द्वितीय, कुमारी सानिया एवं कुमारी तनुश्री को तृतीय एवं कुमारी वंदना चौहान को प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु चयनित किया। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में सुभद्रा कुमारी चौहान टीम विजयी रही। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रो. अमिता शर्मा एवं प्रो. मनीला रोहतगी ने महादेवी वर्मा टीम को द्वितीय एवं रानी रानी लक्ष्मी बाई टीम को तृतीय स्थान पर रखा। गीत एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की सदस्या प्रो. जया शर्मा एवं प्रो. आभा शुक्ला कौशिक ने अपना निर्णय सुनाते हुए कुमारी वर्षा को प्रथम, कुमारी प्राची को द्वितीय , कुमारी रूचि एवं कुमारी खुशी को तृतीय तथा कुमारी शिखा को प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु नामित किया। काव्य पाठ में कुमारी पारुल प्रथम, कुमारी अजरा द्वितीय, कुमारी खुशी को तृतीय एवं कु. तनु को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। प्रोफेसर अरुणा शर्मा एवं डॉ नीशू यादव ने पोस्टर प्रतियोगिता का निर्णय देते कुमारी अभिलाषा को प्रथम, कुमारी वर्षा को द्वितीय एवं कुमारी को तृतीय स्थान प्रदान किया। हिंदी विभाग के प्राध्यापिका डॉ. नीशू यादव, प्रो. सीमा सिंह, प्रो. करुणा गुप्ता, एवं प्रो. पूनम भारद्वाज कार्यक्रमों की संयोजिका की भूमिका में उपस्थित रहीं । अतिथि आचार्य प्रो. शैलेंद्र सिंह (पूर्व संकाय अध्यक्ष अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ तथा क्षेत्र संयोजक (शोध प्रकल्प) शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र) ने अपने संबोधन भाषण में हिंदी भाषा की समसामयिक प्रासंगिकता तथा उसकी संरक्षण को लेकर उठाए गए कदम पर प्रकाश डाला।कवि अनिल बाजपेई ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब, हापुड़ की सदस्या श्रीमती सुधा गुप्ता विशिष्ट अतिथि रही। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. साधना तोमर में हिंदी भाषा पर लिखित स्वलिखित रचना का सस्वर पाठ किया तथा हिंदी भाषा की दशा एवं दिशा पर अपने विचार व्यक्त किए। हिंदी विभाग की प्राध्यापिका प्रो. करुणा गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राएं प्राध्यापिकाएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    दुष्कर्म का आरोपी दबोचा

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास से दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सरताज ने अपने साथी रिहान के साथ पड़ोस की ही एक बालिका के साथ दुष्कर्म किया था। सिकंदर गेट पुलिस चौकी प्रभारी श्रवण गौतम ने एक सूचना पर सरताज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिहान को पहले ही जेल भेज चुकी है। Related posts:VIDEO: आपात सहायता के लिए महिलाएं 1090 पर कॉल करेंचार लोगों की मौत के जिम्मेदार कैंटर चालक को जेल भेजातीर्थ नगरी में शराब बेचता पकड़ाOriginally posted 2020-02-21 12:11:13.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!