हीटवेव के कारण स्कूलों के समय में बदलाव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश में परिषदीय व मान्यता – प्राप्त विद्यालयों का समय 28 अप्रैल तक सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक किया गया है। हालांकि 28 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है। ऐसे में यह आदेश 27 अप्रैल को ही प्रभावी होगा। 29 अप्रैल से पूर्व की भांति विद्यालय सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेंगे। यह आदेश बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक व बीएसए को दिए हैं। विभाग के अनुसार 28 अप्रैल तक प्रदेश में हीट वेव चलने की जानकारी मौसम विभाग ने दी है। इसे देखते हुए विद्यालयों के समय में यह बदलाव किया गया है। अगर इसके बाद भी हीटवेव चलने की संभावना होगी तो आगे स्कूलों के समय में बदलाव किया जाएगा। अन्यथा पूर्व निर्धारित समय के अनुसार विद्यालय चलेंगे।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051