1.88 करोड़ के भुगतान के मामले में बैठी जांच
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के तीन ब्लाकों के गांव में हुए विकास कार्यों में घपले की संभावना को देखते हुए जांच तेज हो गई है। 20 दिन में 1.88 करोड़ का भुगतान करने के मामले में शासन ने जांच बैठा दी है। 2020-21 में हुए विकास कार्यों को लेकर यह जांच शुरू हुई है। उस समय तीनों ब्लाकों का चार्ज बीडीओ पंचायत पर था। बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी जांच चल रही है। आपको बता दें कि हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर और सिंभावली ब्लॉक के गांव में इस धनराशि से विकास कार्य दिखाए गए थे और 20 दिनों में ही उक्त धनराशि के निकलने को घपले के तौर पर देखा जा रहा है जिसकी जांच चल रही है। मामले में पंचायत राज विभाग के निदेशक अटल कुमार राय ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457