हापुड़: हापुड़ के तगासराय में आज चुकंदर खाने से 10 मवेशियों की मौत हो गई जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मंच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी।
दरसल हापुड़ के तगासराय के रहने वाले पशु पालक सुल्तानपुर, सलाई क्षेत्र से अपने मवेशियों के लिए चुकंदर लाए थे जिसे खिलाने से 10 मवेशियों की मौत हो गई जिसमें कैलाश की चार भैंस, ईश्वर व संदीप 4 भैंस, एक गाय व एक बछड़ा है। फिलहाल छह से सात पशुओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है। एक दर्जन पशुओं की चिकित्सा जारी है।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि चुकंदर पर अधिक मात्रा में कीटनाशक स्प्रे किए जाने तथी वर्षा न होने से फसलों में कीटनाशन के अवशेष रह गए। पशुपालकों द्वारा चूकंदर व उनके पत्तों को 30 मवेशियों को खिलाए जाने पर तीस पशुओं में दम घुटना, मुंह से राल आना, पेट फूलना एवं पेट दर्द आदि के लक्षण दिखाई देने लगे। सूचना पर पशु चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची और पशुओं का इलाज शुरु किया जिनसे दस मवेशियों की मौत हो गई।