हापुड़ में ऊंची दुकानों पर 100 प्रतिशत फल महंगे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऊंची दुकान फीका पकवान वाली कहावत हापुड़ में फलों की ऊंची दुकान लगाए बैठे दुकानदारों पर खरी उतर रही है। ये दुकानदार ग्राहकों को 100-150 प्रतिशत तक ऊंचे दामों पर बेच कर ठगने में लगे हैं और मंडी शुल्क चोरी को बढ़ावा दे रहे है।
ये दुकानदार सड़क व फुटपाथों को घेर कर फलों की दुकान लगाए बैठे है। इस वक्त आम का सीजन पूर्ण यौवन पर है और मंडी में हर किस्म के आम की भरपूर आवकें हो रही है, परंतु दशहरी आम सबसे अधिक लोकप्रिय है। हापुड़ में खुलेबाजार में दशहरी आम 50-60 रुपए प्रति किलो एक दम बढ़िया किस्म का फुटकर में बिक रहा है, जबकि यही आम ऊंची दुकानों पर 100-150 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। ये दुकानदार ग्राहक को झांसा देने में भी माहिर है। विदेशी फलों के नाम पर तो लूट मचा रखी है। हापुड़ मंडी में फलों के नाम पर तो लूट मचा रखी है। हापुड़ मंडी में फलों की रिकार्ड आवकें हो रही है, परंतु मंडी शुल्क नाम मात्र का मिल रहा है।
कौन है ये दुकानदार- महंगे फल बेचकर ग्राहक के साथ ठगी करने वाले ये दुकानदार कौन है, आइए आपकों बताते हैं ये दुकानदार हापुड़ की सड़कों व फुटपाथ घेर कर ऊंची-ऊची दुकान सजा कर बैठते है। शायद ही कोई सड़क ऐसी बची हो, जहां इनका बोल बाला न हो। जहां ये ठिए लगाए जाते है उनसे पक्की दुकान वाले किराया वसूलते है तथा कुछ मुफ्त में फल खाते है। सड़क व फुटपाथ पर दुकानें लगने से यातायात में व्यवधान पैदा हो रहा है। नागरिकों की मांग है कि यातायात में व्यवधान बने रोड़ों को तुरंत हटाया जाए।
Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर