हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गन्ना विभाग हापुड़ अब 5 करोड रुपए की लागत से 12 सड़कों का निर्माण कराएगा। करीब 10.9 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण करने और ग्रामीण क्षेत्र में 12 करोड़ की लागत से 44 गांव में 83 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत करने की तैयारी की जा रही है। गन्ना विभाग ने लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव दिए हैं।
गन्ना क्रय केंद्रों से गन्ना ढुलाई के दौरान सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से गन्ना विभाग ने इन रास्तों को सुधारने की योजना बनाई है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। 5 करोड़ की लागत से 12 सड़कों का निर्माण होगा जबकि 12 करोड़ की लागत से 44 गांव की सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586