नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में 13 प्रस्तावों पर हुई चर्चा
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी में मंगलवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड बैठक में 13 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इस दौरान अध्यक्ष सुधा देवी, एसडीएम इला प्रकाश और सभी 10 सभासद उपस्थित रहे। निम्नलिखित एजेंडे पर चर्चा हुई:
- गत बोर्ड बैठक की पुष्टि पर विचार ।
- नगर पंचायत बाबूगढ़ में सीवरेज एवं जल निकासी के अन्तर्गत जल निकासी हेतु निकाय के नाले/नालियों का निर्माण कराये जाने के लिए डी०पी०आर० तैयार कर शासन को भेजे जाने की स्वीकृति पर विचार।
- पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अन्तर्गत सड़क डिवाईडर, डा०भीम राम अम्बेडकर चौक का सौन्दर्यकरण, सड़क निर्माण, प्रकाश व्यवस्था आदि विकासकार्य कराये जाने के लिए डी०पी०आर० तैयार कर शासन को भेजे जाने की स्वीकृति पर विचार। नगरीय पेयजल योजना के अन्तर्गत नगर पंचायत बाबूगढ़ में 05 नग वाटर कूलर स्थापना हेतु डी०पी०आर० तैयार कर शासन को भेजे जाने की स्वीकृति पर विचार।
- 15वें वित आयोग (UntiedGrant) के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से डा०भीम राव अम्बेडकर चौक से दिनेश कंसल के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क बनाये जाने की स्वीकृति पर विचार।
- पं० दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर योजना वित्तीय वर्ष (2019-20) में प्राप्त धनराशि से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य मै० महेन्द्र कुमार शर्मा के नाम स्वीकृत था। जिनका देहान्त दिनांक-17.01.2024 को हो जाने के कारण टेन्डर निरस्त कर शेष कार्य की पुनः निविदा आमन्त्रित किये जाने की स्वीकृति पर विचार।
- नगर पंचायत सीमा क्षेत्र में लगे यूनीपोल पर विज्ञापन प्रकाशित करने हेतु यूनिपोल का मासिक शुल्क अंकन-2000/-रू० लिये जाने की स्वीकृति पर विचार।
- नगरीय झील/तालाब/पोखर संरक्षण योजना के अन्तर्गत अवस्थापना एवं मूलभूत सुविधाओं के अन्तर्गत वार्ड संख्या-03 में स्थित तालाब की डी०पी०आर० तैयार कर शासन को भेजे जाने की स्वीकृति पर विचार। नगरीय सेवाएं और अवस्थापना विकास परियोजना के अन्तर्गत नगर पंचायत बाबूगढ़ के विकास कार्य कराये जाने हेतु डी०पी०आर० तैयार कर शासन को भेजे जाने की स्वीकृति।
- नगर पंचायत बाबूगढ़ में स्थित डा० भीम राव अम्बेड़कर मूर्ति से डिपो गेट तक विद्युत पोलो पर तिरंगा लाईट लगवाये जाने की स्वीकृति पर विचार।
- नगर पंचायत बाबूगढ़ की पाईप फैक्टरी रोड़ पर निर्मित 05 नग दुकानों पर अंकन- 500/- रू0 प्रतिमाह/प्रति दुकान किराया निर्धारित किये जाने की स्वीकृति पर विचार ।
- स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन में मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी (एम०आर०एफ०) सेन्टर की प्राप्त धनराशि अंकन 33.67 लाख से स्थित ग्राम छपकौली शिवनगरी के गाटा संख्या-170 क्षेत्रफल-0.0700 हे० पर एम०आर०एफ० सेन्टर का निर्माण कार्य के सापेक्ष अतिरिक्त धनराशि अंकन 08.60 लाख रू० का भुगतान पंचायत बोर्ड फन्ड़ से किये जाने का अनुमोदन।
- अन्य प्रस्ताव अध्यक्ष की अनुमति से।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483