हापुड, सूवि(ehapurnews.com): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आज दिनांक 09.12.2023 को श्री मलखान सिंह माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा का पुष्पार्चन तथा माल्यार्पण कर किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्रीमति विदुषी सिंह, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, हापुड़ श्री गुरप्रीत सिंह बावा, अपर जिला जज / नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, डॉ० रीमा बंसल, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ श्रीमती छाया शर्मा, अपर जिला जज प्रथम श्री विपिन कुमार, अपर जिला जज श्री कमलेश कुमार, अपर जिला जज श्री उमाकान्त जिन्दल, अपर जिला जज श्री विरेश चन्द्रा, अपर जिला जज श्रीमती श्वेता दीक्षित, अपर जिला जज श्रीमती राखी चौहान तथा समस्त न्यायालय के पीठासीन न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण, बैंक के अधिकारीगण तथा वादकारीगण उपस्थित रहें।
अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ छाया शर्मा द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न न्यायालयों द्वारा 8001 वादों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में माननीय जिला जज महोदय श्री मलखान सिंह द्वारा 12 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 8,100/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, हापुड़ श्रीमति विदुषी सिंह द्वारा 37 वादों का निस्तारण किया गया। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, हापुड़ श्री गुरप्रीत सिंह बावा द्वारा 58 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 1,75,27,000/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अध्यक्ष जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, हापुड़ श्री आनन्द बिहारी श्रीवास्तव द्वारा 05 वाद का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 16,11,455/- रूपये का सेटलमेंट किया गया। अपर जिला जज (पोक्सो-III) हापुड श्री कमलेश कुमार द्वारा 6 वादों का निस्तारण किया गया। अपर जिला जज (एस.सी./एस.टी. एक्ट) हापुड, श्री उमाकान्त जिन्दल द्वारा 17 वादों का निस्तारण किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-II, हापुड़ डॉ० रीमा बंसल द्वारा 2 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 500/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अपर जिला जज / विशेष न्यायाधीश (पोक्सो-1), श्रीमती श्वेता दीक्षित द्वारा 5 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 25,000/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अपर जिला जज (एफ.टी.सी-1), श्रीमती राखी चौहान द्वारा 6 वाद का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 1,000/- रूपये का अर्थदण्ड व 1,000/- रूपये का सेटलमेंट वसूल किया गया। अपर जिला जज (एफ.टी.सी-II), श्री विरेश चन्द्रा द्वारा 02 वादों का निस्तारण किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री विकास कुमार सिंह द्वारा 3410 लघु आपराधिक वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 30,7,970/- रूपये का अर्थदण्ड व 11,53,500/- रूपये का सेटलमेंट वसूल किया गया। सिविल जज (सी० डि०), प्रथम श्रीमति प्रीति मोगा द्वारा 15 वादों का निस्तारण किया गया। सिविल जज (सी० डि०), द्वितीय, श्री रवि कुमारद्वारा 15 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 24,72,119/- रूपये का सेटलमेंट किया गया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमति सोनाली रत्ना द्वारा 1260 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 84,380/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (जू० डि०) / न्यायिक मजिस्ट्रेट, गढ़मुक्तेशवर श्री अंकुर सिंह सौलंकी द्वारा 357 वादों का निस्तारण किया गया एवं मु० 6,05,494/- रूपये का सेटलमेंट व 16,200/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अपर सिविल जज (जू० डि०)/न्यायिक मजिस्ट्रेट गढ़मुक्तेशवर श्रीमति वर्तिका सैहलत द्वारा 247 वादों का निस्तारण किया गया एवं जिसमें मु० 19,130/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (जू० डि०) प्रथम, श्रीमति बिंदिया भटनागर द्वारा 07 वादों का निस्तारण किया गया सिविल जज (जू० डि०) द्वितीय, हापुड श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा 114 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 23,470/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, श्रीमति प्रतिभा भाग्यश्री द्वारा 899 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 29,540/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (जू० डि०) एफ.टी.सी. प्रथम श्री धर्मेन्द्र कुमार भारती द्वारा 875 वादों का निस्तारण किया गया एवं मु० 17,30,000/- रूपये का सेटिलमेंट किया गया व मु० 35,950 /- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय धौलाना श्री धम्म कुमार सिद्धार्थ द्वारा 52 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 6,900/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अपर सिविल जज (जू०डि०) प्रथम, श्रीमति तन्वी सिंह द्वारा 600 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 8,28,460/- का सेटलमेन्ट किया गया व मु० 66,500/- रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया।
अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती छाया शर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा नियत वादों में से विभिन्न प्रकार के 317 प्री-लिटिगेशन वादों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कर अकंन 3,07,01000/- रूपये की धनराशि का सेटिलमेन्ट किया गया। जिसमें अकंन 1,37,24000/- रूपये की धनराशि बैंकों को नकद में प्राप्त हुई। जनपद के राजस्व, पुलिस एवं अन्य
विभागों द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न प्रकार के 131073 मामलों का निस्तारण किया गया।
इस प्रकार जनपद में कुल 1,39,391 मामलों का निस्तारण कर अंकन 57832868/- रूपये (पांच करोड़ अठहत्तर लाख बत्तीस हजार आठ सौ अढ़सठ मात्र) का सैटिलमेंन्ट किया गया।
अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमति छाया शर्मा ने लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए समस्त न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक, पुलिस व बैंक अधिकारीगण एवं समस्त कर्मचारीगण का आभार व्यक्त किया।