हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव आज़मपुर देहपा के लोगों में दहशत का माहौल है। मंगलवार को हुई 40 वर्षीय अबरार की मौत के बाद क्षेत्रवासियों में डर का माहौल है। बीते करीब 18 दिनों में चार लोगों की मौत होने से ग्रामीण बेहद परेशान है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि गांव में जाकर जांच हो चुकी है पर जो कारण ग्रामीण बता रहे हैं उससे मौत नहीं हुई है।
पिछले 18 दिनों में गांव में 62 वर्षीय जुम्मा, 60 वर्षीय रियासत, 59 वर्षीय आजम के बाद मंगलवार को 40 वर्षीय अबरार की मौत हो चुकी है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सीएचसी द्वारा प्रभारी डॉक्टर चंद्र मोहन का कहना है कि ग्रामीण मौत होने का जो कारण बता रहे हैं वह गलत है। बुधवार को टीम फिर से गांव पहुंचकर जांच करेगी।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051